Big Breaking: T-20 के बाद विराट कप्तानी को कहेंगे अलविदा

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। क्रिकेट और विराट कोहली के फैन्स को आज उनके स्टार ने एक चौकाने वाली खबर दी है। आपको बता दें कि, विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। जी हां, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीटर के जरिये एक नोट सांझा किया जिसमे उन्होंने यह एलान किया कि वो T-20 के बाद कप्तानी को अलविदा कह देंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह टीम के साथ बने रहेंगे।

ALSO READ: गणेश विसर्जन और झांकी निर्णायक समिति करेगी कलाकारों का सम्मान

गौरतलब है कि, पिछले कुछ समय से कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। साथ ही इस मसले पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन रिपोर्ट्स को खारिज भी किया था। दावा किया गया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि कोहली की जगह टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा कप्तानी संभालेंगे। कोहली अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे।