साउथ इंडस्ट्री को तगड़ा झटका, दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू का निधन, अस्पताल में तोड़ा दम

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 22, 2023

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ बाबू का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सरथ बाबू का उम्र संबंधी बीमारी के चलते हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में एक महीने से ज्याद समय से इलाज चल रहा था। आज उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है।

जानकारी के लीए आपको बता दें कि, सरथ बाबू तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने और दिग्गज कलाकार थे। साउथ सिनेमा में गम का माहौल पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह एक्टर की तबियत बिगड़ गई थी और उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और दोपहर को उनका निधन हो गया।

सरथ बाबू ने अपने करियर में 220 से अधिक फिल्मों में काम किया। सरथ बाबू के फैन्स को बड़ा सदमा लगा है और पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सार्थ बाबू के निधन पर चाहने वाले अपना शोक जता रहे हैं। सरथ बाबू का जन्म 31 जुलाई 1951 को आंध्र प्रदेश के अमदलावलसा में हुआ था। उनका असली नाम सत्यम बाबू दीक्षित था।

Also Read – महाराणा प्रताप की जयंती पर CM शिवराज का बड़ा ऐलान- भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर करते हुए पोस्ट किया है। सरथ बाबू ने 1973 में आई फिल्म रामा राज्यम से अपने किरयर की शुरुआत की थी। एक्टर ने साल 1973 में तेलुगु फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखा था। बाद में एक्टर को पहचान मुख्यतौर पर तमिल फिल्मों से मिली। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर साउथ सेलेब्स तक, सभी लोग अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।