विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक के बाद एक कई बड़े झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आज उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तत्वाधान कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया है।
कांग्रेस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है तो वहीं बीजेपी को एक बड़ा झटका है। बता दें कि, गिरिजाशंकर शर्मा रविवार दोपहर सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें पार्टी के सदस्यता दिलवाई नर्मदापुरम के साथ-साथ टीकमगढ़ में भी भाजपा को झटका लगा है।
टीकमगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता श्याम रत्न भक्ति तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मोहिनी तिवारी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। आपको बता दें कि, गिरिजाशंकर शर्मा दो बार विधायक रह चुके हैं। वह नर्मदापुरम के मौजूदा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं। वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं।