इंदौर प्रशासन का बड़ा एक्शन, झूलेलाल मंदिर और बावड़ी पर कार्यवाही शुरू, 4 थानों की पुलिस फोर्स तैनात

Share on:

इंदौर। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी धंसने से 36 जिंदगियां खत्म हो गईं और कई लोग घायल हुए थे। ऑपरेशन करीब 25 घंटे चला। इसके बाद मंदिर को सील कर दिया गया। इधर हादसे में 36 मौत के बाद शहर में हर कोई गमगीन नजर आया। रामनवमी के कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज ने पिछले दिनों दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगर निगम और पुलिस ने सोमवार सुबह बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रशासन ने सोमवार सुबह से ही श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर पर बुलडोजर चला दिया है। नगर निगम और पुलिस का बड़ा अमला यहां पहुंचा और मंदिर के अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी। मोके पर भारी फोर्स लगाया गया है। पांच से अधिक पोकलेन और जेसीबी मंदिर का अवैध निर्माण गिरा रही हैं।

Also Read – Live Darshan : हमारे साथ कीजिए देश और दुनिया के प्रमुख मंदिरों के लाइव दर्शन

बताया जा रहा है कि, रविवार की रात 12 बजे ही मंदिर पर नोटिस चिपकाया गया था। जेसीबी डंपर रात को ही आ गए थे और सुबह 6 बजे कारवाई शुरू कर दी गई। नगर निगम उपायुक्त, एडीम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 4 थानों की पुलिस फोर्स लगाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े निर्देश के बाद आज सुबह पटेल नगर के निर्माणाधीन मंदिर और बावड़ी पर कार्यवाही शुरू हुई। निर्माणाधीन मंदिर के हिस्से को तोड़ने के साथ पुराने मंदिरों से मूर्तियों की शिफ्टिंग भी की जा रही है।