MP बोर्ड परीक्षाओं का पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष सस्पेंड

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं कक्षा 10वीं-12वीं के पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। मध्यप्रदेश में चल रही बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लापरवाही बरतने पर 9 केंद्राध्यक्षों/सहायक केंद्राध्यक्षों को निलंबित कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सिफारिश के बाद गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने केंद्राध्यक्षों को निलंबित करने के आदेश जारी किए है।

9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता, विश्वसनीयता बनाए रखने में लापरवाही का आरोप लगा है। पेपर लीक मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी का अध्यक्ष मंडल के परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा को बनाया गया है। साथ ही सदस्य के रूप में चीफ सिस्टम ऑफिसर भूपेश गुप्ता, पंजीयक विजय गुहे, विधि सलाहकार अनिल गुप्ता, प्रभारी कमल किशोर बरबड़े, सहायक सचिव उमेश ठाकुर शामिल हैं।

Also Read – मध्यप्रदेश में H3N2 वायरस की एंट्री, भोपाल का युवक मिला संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि MP में बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को पेपर के दौरान पेपर लीक की बात सामने आई थी। जांच कमेटी पेपर लीक मामले को लेकर जांच करेगी। बता दें मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई है। परीक्षाओं के पेपर टेलीग्राम ग्रुप्स पर बिकने की शिकायत आई थी। इसके बाद आयुक्त ने 9 केंद्राध्यक्षों/सहायक केंद्राध्यक्षों को निलंबित कर दिया है। हालांकि अभी बोर्ड ने आधिकारिक रूप से पेपर लीक होने की बात नहीं मानी है।