दिल्ली में MCD की बड़ी कार्रवाई: विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर को किया सील

Deepak Meena
Published on:

Drishti IAS Coaching: दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एमसीडी ने राजेंद्र नगर और नेहरू विहार में कई कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद की गई है।

एमसीडी ने सोमवार को नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को भी सील कर दिया। यह सेंटर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसका संबंध विकास दिव्यकीर्ति से भी है।

इससे पहले, रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई में करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए थे। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं।

बयान में कहा गया, “ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि एमसीडी ने पिछले साल मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद ऐसे कोचिंग केंद्रों का सर्वेक्षण किया था।

इस बीच, पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली पुलिस नालों की गाद निकालने और ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने के बारे में एमसीडी अधिकारियों से पूछताछ कर सकती है, जहां बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। इस बेसमेंट का इस्तेमाल एक पुस्तकालय के तौर पर किया जा रहा था।