MP News : 15 नवंबर वाले कार्यक्रम को लेकर भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयान, कही ये बात

Share on:

भोपाल (MP News ): नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का हाल ही में एक बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 15 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर ये बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला सरकार ने लिया है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से आदिवासी बंधु भोपाल आएंगे। लाखों लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुमान है। नगरीय विकास एवं मंत्री भूपेन्द्र सिंह का कोरोना महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर भी उन्होंने कहा है कि यह सही बात है कि बहुत से लोगों से अभी वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। इसलिए सरकार ने अभियान की शुरूआत की है।

ये भी पढ़ें – बाड़मेर में ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत, लोगों के जिंदा जलने की आशंका

इस अभियान के माध्यम से जिन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है उन्हें दूसरा डोज के लगवाने के प्रति जागरूक करना चाहती है। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज से अभियान शुरू हुआ है, फिर 17 नवंबर को अभियान चलेगा। इस महीने हर बुधवार लोगों को दूसरे डोज के लिए प्रेरित किया जाएगा। दिसंबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। उसको ध्यान में रखते हुए सभी से आग्रह है कि वो दूसरा डोज लगवा लें उससे जीवन की सुरक्षा होती है। अभी कोरोना गया नहीं है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाकर रहना चाहिए। दुनिया के कई देशों में अभी भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।