फिल्म ‘काकुदा’ में विशेष अंदाज में दिखेंगे भोपाल के रंगकर्मी आलोक गच्च

srashti
Published on:

रोनी स्क्रूवाला बैनर के तले बनी फिल्म ‘काकुदा’ में दिखेंगे भोपाल रंगमंच के वरिष्ठ अभिनेता आलोक गच्च । 12 जुलाई से जी-5 पर प्रसारित हो रही इस फिल्म का निर्देशन किया है आदित्य सरपोद्दार ने , फिल्म के मुख्य अभिनेता है रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और शाकिब।

फिल्म हॉरर कॉमेडी के जोनर पर बनाई गई है।फिल्म में भोपाल के वरिष्ठ अभिनेता आलोक गच्च ने भी एक अहम भूमिका निभाई है। आलोक इसके पूर्व धक-धक , ड्राय डे, दुर्गमति , डरन छू ,करतम भुगतम , सत्याग्रह,लिपस्टिक अंडर माय बुर्का , और वेब सीरीज यह काली काली आंखें,गर्मी, महारानी, सुतलियां, रंगबाज फिर से, इसके अलावा दूरदर्शन के नाटकों, और फिल्मों के साथ भोपाल रंगमंच पर अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे है।

हाल ही में इनके निर्देशकीय सहयोग से शॉर्ट फिल्म फांसी लाइव ने इंटरनेशनल केलकटा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन इंडी फिल्म फेस्टिवल अवार्ड प्राप्त किए हैं। फिल्म’ काकोडा’ में ये चाचा की भूमिका में दिखाई देंगे।