भोपाल: अल्ट्राटेक सीमेंट की 15 लाइमस्टोन की खदानों को उनके सस्टेनेबल खान प्रबंधन के लिए खान मंत्रालय और भारतीय खान ब्यूरो द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गई है। अल्ट्राटेक सीमेंट को यह रेटिंग्स प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार माननीय केंद्रीय खान मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा हाल ही में दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन माइंस एंड मिनरल्स में एक सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किये गए। मध्य प्रदेश में अल्ट्राटेक की तीन खानों को पांच सितारा रेटिंग से सम्मानित किया गया।
इनमें सतना के पास स्थित मैहर सीमेंट वर्क्स यूनिट की दो खदानें और नीमच के पास स्थित विक्रम सीमेंट वर्क्स की एक खदान शामिल है। मैहर सीमेंट वर्क्स और विक्रम सीमेंट वर्क्स दोनों अल्ट्राटेक सीमेंट की एकीकृत सीमेंट निर्माण इकाइयां हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट को पिछले तीन सालों (2017 से 20) में कुल 30 ऐसे 5 स्टार रेटिंग पुरस्कार दिए गए है। भारत की कंपनियों में सबसे ज्यादा 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ही है।