26 जनवरी को होगा आज़ादी का अमृत महोत्सव में “भारत पर्व” का आयोजन

Share on:
आज़ादी का अमृत महोत्सव” अंतर्गत आगामी 26 जनवरी, 2022 गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का लोक उत्सव “भारत पर्व” का आयोजन किया जायेगा। “भारत पर्व” में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन लोक, भक्ति, सुराज, आज़ादी के तराने, वादन और नर्तन जनजातीय एवं लोक कला इत्यादि कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे। जिले के स्थानीय कलाकारों को “भारत पर्व” पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रमुखता से शामिल किया जाकर मंच प्रदान किया जायेगा तथा इसके अलावा “भारत पर्व” के लिये अन्य कलाकारों, दल का चयन, समग्र मानदेय निर्धारण जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।
“भारत पर्व” पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” अंतर्गत स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित प्रदर्शनी स्वराज संस्थान तथा मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी, जनसंपर्क कार्यालयों द्वारा लगाई जायेगी। “भारत पर्व” एवं “आजादी के अमृत महोत्सव के लोगो सहित आकर्षक होर्डिंग्स तथा फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार – प्रसार कराया जायेगा। “भारत पर्व” का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा गरिमामय तरीके से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर किया जायेगा।