लीग शुरू होने से पहले ‘RCB’ को लगा तगड़ा झटका, इस विदेशी प्लेयर ने अचानक छोड़ा टीम का साथ

Suruchi
Published on:

दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में प्रीमियर लीग का अलग ही क्रेज है। आईपीएल और डब्ल्यूपीएल शुरू होने को कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। इसी बीच रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टूर्नामेंट से पहले टीम की एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो गईं है।

आरसीबी ने  जानकारी दी कि उनकी इंग्लिश खिलाड़ी हीथर नाइट ने 23 फरवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी दूसरे सीजन से बाहर हो गईं। हालांकि,डब्ल्यूपीएल में भाग लेने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर एक-एक करके टूर्नामेंट से अपना नाम शायद इसलिए ले रहे हैं क्योंकि तुरंत बाद इंग्लैंड की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

आपको बता दें डब्ल्यूपीएल फाइनल 17 मार्च को होना है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का पहला टी20 मैच 19 मार्च को डुनेडिन में होना है। वही इसक रिप्लेस के लिए टीम ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी नादिन डी क्लार्क को शामिल किया है। डी क्लार्क मध्यम-तेज गेंदबाजी करती हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं, ने 30 वनडे और 46 टी20 इंचरनेशनल में भाग लिया है।

जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने डब्ल्यूपीएल में शामिल खिलाड़ियों से कहा है, कि अगर वे टी20 लीग के अंत तक भारत में रहेंगे तो न्यूजीलैंड में पहले तीन टी20 मैचों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा और वे इस दौरे को मिस कर सकती हैं। इसी को लेकर हीथर नाइट ने यह फैसला लिया है।