आरडीएसएस कार्य समय पर पूर्ण करने के प्रति रखें गंभीरता – बिजली कंपनी के एमडी श्री तोमर ने दिए निर्देश

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों में रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के कार्य समय पर किए जाए। इंदौर शहर में इस योजना के तहत पहला ग्रिड बिलावली क्षेत्र में इसी माह अंत तक ऊर्जीकृत करने के सघन प्रयास जारी हैं।

श्री तोमर सोमवार को मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारियों की मिटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति एवं समय पर राजस्व संग्रहण प्राथमिकता है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जाए। श्री तोमर ने ट्रांसफार्मर का फेल रेट घटाने, विभागीय कार्यों में समय पालन, उपभोक्ता सेवा समय पर उपलब्ध कराने आदि विषयों पर भी बात की। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक श्री पुनीत दुबे, कार्यपालक निदेशक श्री गजरा मेहता व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।