8 फरवरी को होगा बैटरी ऑटो रिक्शा चालकों का जंगी प्रदर्शन

Share on:

इंदौर: श्रम आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश बीड कर, नमन कोल, नवीन नामदेव, कामनी दादी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि डेढ़ वर्षो से कई बार इंदौर परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंह रघुवंशी को ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया गया कि इंदौर के 3000 से अधिक बैटरी रिक्शा चालकों को 42 सुरूट आवंटित किए जाएं परंतु इस और उचित कदम नहीं उठाया गया।  इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक लालबाग पैलेस में आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों बैटरी ऑटो रिक्शा चालक शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि 8 फरवरी को प्रातः 11:00 सेंट्रल कोतवाली यातायात थाने पर जंगी प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को सौंपेंगे।

मांगे
1-बैटरी ऑटो रिक्शा के लिए 42 रूट सर्वे कर घोषित किए गए
वर्दी एवं किराया सुनिश्चित किया जाए
2-हर रोड पर चार्जिंग स्टेशन बनाया जाए
3-यातायात पुलिस द्वारा बैटरी ऑटो रिक्शा चालकों पर किए जा रहे जातियों को तुरंत रोका जाए
बाइक टैक्सी हो पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए
4-यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग के चलाना पर प्रतिबंध लगाकर न्याय संगत स्पोर्ट फाइन किया जाए
उपरोक्त तमाम मुद्दों को लेकर इंदौर बैटरी ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपा जाएगा
धन्यवाद।

राजेश बीड कर ,संस्थापक श्रम आंदोलन
9617000000