MP

Bank Jobs 2022: आईडीबीआई बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, जाने कब तक कर सकते है आवेदन

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 20, 2022

बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे है तो, आपके लिए खास खबर है. आईडीबीआई बैंक ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं, नोटिफिकेशन के मुताबिक कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी, कुल वैकेंसी की संख्या 3 है हेड डेटा एनालीटिक, हेड प्रोग्राम मैनेजमेंट और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, CTO डिजटल पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 30 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

योग्यता
विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है हेड पद पर आवेदन करने के लिए निर्धारित क्षेत्र में फुल-टाइम मास्टर या बैच्लर डिग्री (स्टेटिस्टिक्स/कोई भी इंजीनियरिंग फील्ड/ MCA के साथ ग्रेजुएट साइंस/) किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य होगा साथ ही 18-20 साल के अनुभव की जरूरत होगी वहीं CTO पद पर आवेदन करने के लिए फुल टाइम मास्टर या बैच्लर डिग्री (इंजीनियरिंग/ग्रेजुएट साइंस MCA के साथ) होना अनिवार्य होगा.

Bank Jobs 2022: आईडीबीआई बैंक में निकली कई पदों पर भर्ती, जाने कब तक कर सकते है आवेदन

अनुभव

बैंक द्वारा 18-20 साल के अनुभव वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जयेगी.

आयु सीमा
हेड आईटी- 45-55 साल, हेड-57 साल, DTCO- 45-55 साल
आवेदन

उम्मीदवार ऑनलाइन मेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर 2022 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सभी जानकारी आवेदन पत्र में भरकर “recruitment@idbi.co.in” पर भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें, जिसकी लिंक नीचे दी गई है.