मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में इन दिनों प्रदेश भर की सियासत काफी गरमाई हुई है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी कर रही है। लेकिन इसी बीच भाजपा को इस चुनावी साल में एक और बड़ा झटका लगने वाला है। जी हाँ, हाल में एक खबर सामने आ रही है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की नाराजगी एक बार फिर दिखाई दे रही है। जिस वजह से ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि वो भाजपा का हाथ छोड़ सकते है।
दरअसल, हाल ही में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मुकेश नायक से मुलाकात हुई है। जिस वजह से सियासत का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया। इसके साथ ही इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि वो बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले है। हालाँकि जोशी और कांग्रेस की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है।
Also Read : 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर MP के डॉक्टर्स, इन मांगो को लेकर एकजुट हुए चिकित्सक
गौरतलब है कि फरवरी महीने में दीपक जोशी ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जनता के सामने जाहिर की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि छल कपट और पाप का फल धरती पर भुगतना पड़ता है। याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता है। हालांकि इन सबके आलावा भी वो समय समय पर अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे है।