बड़े अच्छे लगते है फेम दिशा परमार के घर जल्द गूजेंगी किलकारी, मां बनने वाली है एक्ट्रेस

Simran Vaidya
Published on:

Disha Parmar Pregnancy: टॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉवर्ड कपल दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हमेशा अपने फैंस को कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं। यह कपल वर्ष 2021 में शादी के बंधन में बंधा था। साथ ही अब दोनों अपनी लाइफ के नए दौर में कदम रखने जा रहे हैं। आपको बता दें कि, बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके सिंगर हसबैंड राहुल वैद्य जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। जी हां, आपने सही सुना, अभी हाल ही में कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस गुड न्यूज को अपने करीबी फ्रेंड्स, अपने रिलेटिव और फैंस के साथ साझा किया है।

दिशा परमार ने शेयर की सोनोग्राफी की पिक्चर्स

मां बनाने वाली हैं दिशा परमार

टेलीवीज़न के फेमस कपल (famous couple)दिशा परमार (disha parmar)और बिग बॉस फेम (big boss fame) राहुल वैद्य (rahul vaidya)के घर जल्द ही नन्हें मेहमान (pregnany)की एंट्री होने वाली है, कपल ने अपनी लाइफ के सबसे खास मोमेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया (social media)पर फैंस (fans)को ये खुशखबरी सुनाई है। कपल के मैटरनिटी फोटोशूट (maternity photoshoot)की तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। असल में,टीवी के साथ कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की। दिशा ने बेबी बंप दिखाते हुए अपनी एक फोटो साझा की है। इस फोटो में वह अपने हसबैंड राहुल के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं, जिनके हाथ में एक बोर्ड था जिस पर लिखा था, “मम्मी और डैडी।” तस्वीरों में कपल ब्लैक कलर के क्लॉथ्स में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ दिशा ने अपनी सोनोग्राफी का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उनके बेबी की एक झलक देखने को मिली।

Also Read – Gold-Silver Price Today : सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट, चांदी के दामों में आया उछाल, जानें आज के लेटेस्ट रेट

सितारों ने दी शुभकामनाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री दिशा परमार ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए लिखा, “मम्मी डैडी टू बी एंड द बेबी की साइड से हैलो। ”दिशा ने जैसे ही ये गुड न्यूज अपने फैन्स के साथ साझा की। वैसे ही दिशा और राहुल को बधाई देने वालों का अंबार लग गया। पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कपल को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘हार्दिक बधाई.’ इसके अतिरिक्त बिग बॉस 14 के दौरान राहुल के साथ नजर आए एली गोनी ने लिखा, ‘माशाल्लाह’ इसके अतिरिक्त वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह समेत टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस कपल को बधाई दी।