Bramayugam: भूल जाएंगे ‘कांतारा’-‘तुम्बाड’, हर सीन है दमदार, साउथ की इस फिल्म का क्लाइमैक्स उड़ा देगा होश

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 12, 2025
Bramayugam Became South's New Blockbuster, Leaving Kantara And Tumbbad Behind

Bramayugam Became South’s New Blockbuster, Leaving Kantara And Tumbbad Behind : साउथ की फिल्म इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक दमदार कहानियाँ दे रही है। ‘Kantara’ और ‘Tumbbad’ जैसी फिल्मों ने जिस लेवल की सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दिया, उसी लीग में अब Bramayugam का नाम भी बड़े गर्व से लिया जा रहा है। Bramayugam एक ऐसी हॉरर फिल्म है जिसने अपने दमदार कंटेंट, शानदार एक्टिंग और लो-बजट में हाई रिटर्न के कारण सबका ध्यान खींचा है।

कहानी के दम पर सुपरहिट बनी Bramayugam

15 फरवरी को रिलीज़ हुई Bramayugam ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया। राहुल सदाशिवन द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के लीजेंड ममूटी ने 72 साल की उम्र में ऐसा किरदार निभाया कि हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा। Bramayugam की कहानी, स्क्रीनप्ले और डरावना माहौल दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है।

कहानी के दमपर सुपरहिट साबित हुई फिल्म

ममूटी, अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन की इस जबरदस्त हॉरर फिल्म का नाम ‘Bramayugam’ है। इस फिल्म में 72 साल की सुपरस्टार ममूटी ने ऐसी एक्टिंग की लोगों की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है 15 फरवरी को सिनेमा घर में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है, हॉरर फिल्म ‘Bramayugam’ में ममूटी का अलग अंदाज देखने को मिला। इस फिल्म की दिलचस्प और डरावनी कहानी आपको शुरू से अंत तक स्क्रीन से बांधे रखती है। इस फिल्म की दिलचप सी और डरावनी कहानी आपको शुरू से लेकर अंत तक स्क्रीन से बंधे रख सकती है इस फिल्म में में कोर्ट से साबित कर दिया है कि या एक अच्छी फिल्म होने वाली है।

इस साउथ फिल्म के आगे फीकी पड़ी कांतारा-तुम्बाड

फिल्म का कुल बजट 27.73 करोड़ था और इसकी वर्ल्डवाइड कुल कमाई 85 करोड़ हुई थी। अब आप इस फिल्म को सोनी लीव पर देख सकते हैं। मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल समेत हिंदी में भी रिलीज हुई फिल्म ‘Bramayugam’ की कहानी पैनन जाति के थेवन नाम के एक यंग फॉक सिंगर के बारे में है जो ममूटी के किरदार कोडुमोन पोट्टी के रहस्यमय मन की खोज में निकल जाता है।