30 जून से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा बर्फानी, 11 अप्रैल से होंगे रजिस्ट्रेशन

diksha
Published on:

Amarnath Yatra registration: बाबा अमरनाथ के दर्शन की कामना रखने वाले भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. कोरोना के चलते पिछले 2 साल से बंद अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से शुरू हो रही है. जो भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं वह 11 अप्रैल से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यह जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से दी गई है.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने ट्वीट कर कहा कि बाबा के दर्शन के इच्छुक यात्री अपना रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से करा सकते हैं. पवित्र गुफा अमरनाथ की यात्रा 23 जून से शुरू होगी, चलने वाली यात्रा का 11 अगस्त 2022 को समापन हो जाएगा.

Must Read- डेली कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज बढ़ोतिया को हटाया, पंवार बने नए अध्यक्ष

इतने तरह के हैं रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा के दर्शन करने जाने के लिए 5 तरह के रजिस्ट्रेशन रखे गए हैं. जिनमें एडवांस रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ग्रुप रजिस्ट्रेशन, NRI’s रजिस्ट्रेशन, ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन शामिल है. यात्रा पर जाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.

जरूरी दस्तावेज

  • फॉर्मेट अनुसार भरा गया एप्लीकेशन.
  • डॉक्टर या मेडिकल संस्थान द्वारा जारी करा हुआ मेडिकल सर्टिफिकेट.
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो.

आयु सीमा

  • 13 से 75 साल के भक्त अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं.
  • 6 महीने से अधिक गर्भावस्था वाली महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है.