क्या बागेश्वर बाबा की शक्ति ट्रेन हादसे जैसी बड़ी घटना का संकेत दे सकती है? धीरेंद्र शास्त्री ने दिया ये जवाब

bhawna_ghamasan
Published on:

Balasore Train Accident:ओडिशा हादसे पर बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मन दुखी हैं हमको इस घटना से बेहद पीड़ा पहुंची हैं। हम पहली अर्जी यही लगाएंगे की जितने भी लोग घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। ओडिशा ट्रैन हादसे कोण लेकर जब कुछ पत्रकारों ने बाबा से सवाल लिया की क्या आपको ऐसी बड़ी घटना का संकेत हो जाता हैं ? तो बागेश्वर धाम बाबा ने इसका जवाब हां में दिया और कहा यस।

Bageshwar Dham Sarkar: Dhirendra Krishna Shastri disappeared for 3 days ...

 

राष्ट्र की भलाई के लिए अर्जी लगाते रहेंगे।

बाबा ने अपना जवाब विस्तार में देते हुए कहा की घटना के बारें में जानने की बात अलग हैं और उसको टालना अलग हैं। ऐसे ही उन्होंने एक उदहारण देते हुए बताया की कृष्ण भगवान् को पता था महाभारत होगी लेकिन टाल नहीं पाए। हमारी शक्ति संकेत दे सकती हैं जितना पवन की गति हैं वहाँ मिल सकता हैं। हम राष्ट्र के भले की अर्जी लगाते रहेंगे।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा की आतंकी हमला हो, चाहे कोई छुपी हुई बात हो, हम अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते रहेंगे। कई वैज्ञानिक और भूगर्भ शास्त्री गुप्त तरीक़े से आते हैं हमारे पास। फिर उन्होंने कहा की बिना रोए तो माँ भी बच्चे को दूध नहीं पिलाती हैं, फिर जब तक कोई हमारे पास नहीं आएगा बालाजी के चरणों में अर्जी नहीं लगाएगा तब हम कैसे किसी को कुछ बता पाएंगे।