भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच शानदार मुकाबला खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नीदरलैंड के सामने 400 रन का विशाल लक्ष्य रखा था इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 21 ओवर ही टिक पाई और पूरी टीम 90 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में सबसे बड़े अंतराल से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने नीदरलैंड को 309 रन से हराया। पुराने इतिहास की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के नाम वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज था उन्होंने 2015 में अफगानिस्तान को 275 रन से हराया था।
इसके अलावा 2007 में बरमूडा को 257 रन से हराया था। इसके बाद अब 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड रच दिया है। वन डे में यदि सबसे अधिक अंतराल से हारने की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड भारत के नाम पर दर्ज है भारत ने 2023 में श्रीलंका को 317 रन से हराया था लेकिन वर्ल्ड कप में सबसे बड़े अंतराल से हारने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हो गया है।