Cyclone Biporjoy : देश में जहां केरल में मानसून की एंट्री हो गई है, वहीं दूसरी तरफ चक्रवात ‘बिपरजॉय’ तूफान ने भी विकराल रूप ले लिए है। बता दे कि बिपरजॉय तूफ़ान से गुजरात-मुंबई समेत कई शहरों में हाहाकार मच चुकी है. साथ ही गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं बिपरजॉय के विकराल रूप को देखते हुए पीएम मोदी ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।
बताया जा रहा है कि अरब सागर के ऊपर से उठे ‘बिपरजॉय’ के कारण खराब हुए मौसम के चलते मुंबई में भी समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और विमान सेवा भी काफी हद तक प्रभावित हो रही है। इसके अलावा ‘बिपरजॉय’ तूफ़ान को देखते हुए शहर में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की सूचना दी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, अगले 36 घंटों में बिपरजॉय और भी भयानक रूप ले सकता है।
https://twitter.com/ANI/status/1668123202235805696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1668123202235805696%7Ctwgr%5E02966b90f05a703444c57305969c9aa5fbe1416f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fnation%2Fvery-severe-cyclonic-storm-biparjoy-to-make-landfall-in-gujarat-on-thursday-live-updates-6488601.html
इसके साथ ही पूर्व-मध्य और उससे सटे पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर ‘बिपरजॉय’ तूफ़ान को देखते हुए सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दे कि चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात में कच्छ के तटीय इलाके में हाई टाइड आया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों 8 जून तक जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विभाग ने बताया था कि, यह गंभीर चक्रवाती तूफान 8 जून की रात साढ़े 11 बजे गोवा के पश्चिमी-दक्षिणपश्चिमी तट के करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित था।