MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच कुछ ऐसी तस्वीर भी सामने आ रही है जो की हैरान करने वाली है बता दे कि कहीं चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है तो कहीं लोगों के साथ मारपीट हो रही है। इतना ही नहीं बहुत सी जगह से ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए।
बहुत सी जगह विवाद इतनी ज्यादा बढ़ गए की कलेक्टर को मोर्चा संभालना पड़ गया है। ऐसे ही मामले राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। दरअसल, ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के खनोटा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के भाई की गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया।
इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें उन्हें मामूली सी चोट आई है, हालांकि वह विवादित जगह से फौरन निकलकर आ गए। एक और दूसरा मामला भाजपा समर्थकों से जुड़ा सामने आया है, जहाँ बहादुरपुरा गांव में भाजपा के महामंत्री अमित शर्मा वा उनके साथियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि हमले में अमित शर्मा और उनके कुछ साथी को गंभीर चोटे आई है उन्हें उपचार के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है मामले की जानकारी मिलने के बाद भोजपुरी भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस को की गई है पुलिस ने इस मामले में सभी के बयान ले लिए हैं।
पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए। भाजपा के जिला महामंत्री अमित शर्मा का कहना है कि बहादुरपुरा पोलिंग से जब वे और उनके साथी निकलकर आ रहे थे, उसी दौरान पीछे से टवेरा गाड़ी से कुछ लोग आए और हमें अपशब्द कहने लगे, और हम लोगों के साथ मारपीट की। अगर हम लोग वहां से भागकर नहीं आते तो वे लोग हमें जान से ही खत्म कर देते।