उज्जैन रेलवे स्टेशन पर कुली ने अपनी जान पर खेलकर बचाई बचाई यात्री की जान, देखे वायरल वीडियो

mukti_gupta
Published on:

सोशल मीडिया पर उज्जैन रेलवे स्टेशन का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री ट्रेन में चढ़ रहा था। लेकिन अचानक से उसका पैर फिसल जाता है। जिसके बाद वह प्लेटफार्म और ट्रैन के बीच फंस जाता है। लेकिन इसी बीच कुली अपनी सूझ-बूझ से उसकी जान बचा लेता है।

वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई कुली की तारीफ कर रहा है। कुली आरिफ बताते है वह स्टेशन पर रोज की तरह ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच मुंबई से आई गाड़ी संख्या 12961 ने इंदौर के लिए चलना शुरू ही किया था। इतने में दोनों हाथ में चाय लेकर एक यात्री गाड़ी के थर्ड एसी कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगा। उसे हमने चाय फेंककर गाड़ी को पकड़ने के लिए बोला। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गए।

Also Read : आंखों से देखने में हो रही समस्या, अपनी डाइट में इन चीजों को करें शामिल, जल्द मिलेगा आराम

जिसके बाद आरिफ ने उसके पैर खींचकर उसकी जान बचाई। इस घटना के दौरान वहां मौजूद कुली राजेश रायकवार सहित तीन आरपीएफ के जवान भी आए और उन्होंने यात्री को संभाला। इसके साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।