गत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को एक बार फिर शिवरात्रि के दिन आयोजक समिति द्वारा बड़े पैमाने पर खिचड़ी बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही हैबताया गया है कि पचमठा आश्रम में महाशिवरात्रि के दिन विशाल भंडारा होने वाला है भंडारे में 1100 किलो के कड़ाहा में 5100 किलोग्राम खिचड़ी बनेगी। करीब 51 हजार श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे देश-दुनिया के सबसे बड़े खिचड़ी महाप्रसाद को कवरेज करने एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम को बुलाया गया है।
Also Read: Ujjain Mahakal Live : उज्जैन ने महाशिवरात्रि पर रचा इतिहास, इतने लाख दिए जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
1100 किलोग्राम के कड़ाहे को उत्तर प्रदेश के कानपुर व आगरा के कारीगरों ने 15 दिन में बनाया है। इसे बनाने में 51 कारीगरों को लगाया गया था। कड़ाहे को हाइड्रोलिक मशीन से उठाकर ट्रक में लादकर कानुपर से रीवा के पचमठा आश्रम पहुंचाया लाया गया है। कड़ाहे की ऊंचाई 5.50 फीट और चौड़ाई 11 फीट है। ऊंचाई अधिक होने की वजह से कड़ाहे के बगल में खड़े होकर अंदर नहीं झांका नहीं जा सकता है। इसके लिए विशेष प्रकार की भट्ठी बनाई जा रही है