Ujjain Mahakal Live : उज्जैन ने महाशिवरात्रि पर रचा इतिहास, इतने लाख दिए जलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share on:

मध्य प्रदेश की उज्जैन नगरी ने महाशिवरात्रि पर विश्वस्तर पर इतिहास रच दिया। सीएम शिवराज की मौजूदगी में अवंतिका नगरी में 21 लाख दीपों को जलाया गया। शिव ज्योति अर्पणम में जलाए गए दीयों की ड्रोन के जरिए गिनती की गयी। बता दें इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिप्रा घाट पर पत्नी के साथ दीप प्रज्वलित कर शिव ज्योति अर्पणम की शुरुआत की थी। इससे पहले वे नंदी हॉल में पहुंचे थे और दर्शन किए थे।

महाकाल की नगरी उज्जैन ने 18 लाख 82 हजार दियों को जलाकर एक नया कीर्तिमान रचा है। उज्जैन नगरी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा। अब शिवरात्रि का नाम लिया जाएगा तो उज्जैन का नाम सभी को याद आएगा। मंच पर गिनीज वल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लिया।

गौरतलब है कि इसके लिए 52 हजार लीटर तेल, रुई की 25 लाख बाती, 600 किलो कपूर और चार हजार माचिस मंगाई गई हैं। वहीं अभी तक अयोध्या में 15.76 लाख दीये जलाने का रिकॉर्ड है।