बीजेपी सरकार पर सदन में ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार सिर्फ एक धर्म की सरकार है। शनिवार को लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी। बजट सत्र के आखिरी दिन उन्होंने लोकसभा में बाबरी मस्जिद जिंदाबाद, भारत जिंदाबाद और जय हिन्द के नारे भी लगाए।
राम मंदिर पर सदन में चर्चा हो रही थी। इस दौरान ओवैसी ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या केंद्र सरकार सिर्फ एक धर्म की सरकार है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की क्या उनकी सरकार सिर्फ हिन्दुत्व की सरकार है? निशिकांत दुबे ने खड़े होकर इस पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया कि क्या आप बाबर को एक आक्रमणकारी मानते हैं ? औवेसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा की क्या मैं बाबर..जिन्ना…औरंगजेब का प्रवक्ता हूं?
आगे उन्होंने यह भी कहा की देश की सरकार देश के मुसलमानो को क्या पैगाम दे रही है ? मुझसे बाबर के बारे में आजादी के इतने साल बाद भी पूछा जा रहा है, क्या मैं बाबर का प्रवक्ता हूं।