क्या कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बनने वाले हैं मम्मी-पापा, एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में फ्लॉन्ट हुआ बेबी बंप

Simran Vaidya
Published on:

कटरीना का अवॉर्ड शो से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां अवार्ड शो में कटरीना के रैविशिंग लुक से नजरें हटने के बाद फैंस का ध्यान उनकी बैली पर गया. वीडियो में कटरीना का पेट हल्का सा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. जिसे यूजर बेबी बंप बता रहे हैं. सच क्या है. दरअसल इसका खुलासा तो कटरीना ही कर सकती हैं.

क्या वास्तव में कटरीना प्रेग्नेंट हैं? वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में ही नहीं फैंस के बीच भी इन दिनों ये सवाल काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. जबसे विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी हुई है, निरन्तर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. जबसे एक अवॉर्ड शो में कटरीना शिमरी ड्रेस में नजर आई हैं.

क्या प्रेग्नेंट हैं कटरीना?

इस वायरल वीडियो में कटरीना का पेट हल्का सा बढ़ा हुआ नजर आ रहा हैं. हो सकता है कि ऐसा बॉडी फिटेड ड्रेस के कारण से हो. कटरीना का ये बैली फैट भी हो सकता है जिसे लोग बेबी बंप बता रहे हैं. असलियत क्या है इसका पूरा सच तो कटरीना ही कर सकती हैं, लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें रूकने का नाम नहीं ले रहीं.

Also Read – बोल्ड सीन्स से भरी है ये फिल्में, अब सिनेमाघरों में किया गया बैन, जानिए कहा देख सकेंगे ये हॉट Movies

बेबी बंप या टमी फैट?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कमेंट बॉक्स में हर शख्स यही सवाल पूछ रहा हैं – क्या कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं? एक यूजर ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही है. इसी के साथ यूजर ने पूछते हुए लिखा- क्या ये बेबी बंप है? कईयों को तो पूरा भरोसा है कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. वही फैंस ने कटरीना कैफ के ड्रेसिंग सेंस की प्रशंसा भी की है. इसी के साथ कटरीना को प्रीटी भी बताया है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कटरीना को लोगों ने ‘मदर टू बी’ समझा हो. कटरीना कैफ को जब भी लोगों ने प्रेग्नेंट बताया, उसके उल्ट कटरीना ने अपनी ऐसी फोटो शेयर की, जहां उनकी फ्लैट बैली दिखी. देखते हैं इस बार ये देखना दिलचस्प होगा की कटरीना इन सब सवालों पर कैसी प्रतिक्रिया देंगी।

टाइगर 3 में नज़र आएंगी कटरीना

कटरीना के काम की बात करें तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं. कटरीना की टाइगर 3 को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. फैंस टाइगर 3 की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी में कटरीना एक बार फिर भाईजान सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. कटरीना कैफ की पिछली रिलीज फोन भूत थी. जिसे लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया.