अनु मलिक की मां का निधन, पोते अरमान ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 26, 2021

मुंबई: बी-टाउन से कुछ दिनों से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। अब हाल ही में एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई हैं। दरअसल, मशहूर सिंगर अनु मलिक की मां का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अनु मलिक के भतीजे यानी डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक ने एक पोस्ट शेयर कर दी है। इनके निधन का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आय हैं।

अनु मलिक की मां का निधन, पोते अरमान ने शेयर की इमोशनल पोस्ट

बता दें अरमान मलिक ने बेहद भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने दादी को बेस्ट फ्रेंड बताया है और शेयर किए हुए पोस्ट में अरमान अपनी दादी के साथ नजर आ रहे हैं। सिंगर के फैंस और कई सेलेब्स पोस्ट पर कमेंट कर दुख व्यक्त कर रहे हैं। अरमान मलिक ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया, मेरी दादीजान, मेरे जीवन का प्रकाश। मैं कभी भी इस नुकसान को भर नहीं कर सकता।

https://www.instagram.com/p/CRwkwrWswzU/?utm_source=ig_web_copy_link

एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता। आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती इंसान थे। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया। अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है।