एंटीलिया केस : क्राइम सीन किया गया रीक्रिएट, NIA ने PPE किट पहनाकर सचिन वाजे को चलवाया

Share on:

मुंबई : एंटीलिया केस में राष्ट्रिय जांच एजेंसी की छानबीन लगातार जारी है. इसी बीच शुक्रवार की रात में एनआईए ने क्राइम सीन दौबारा रीक्रिएट किया। सचिन वाजे को उसी जगह पर चलवाया गया. जहां स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखने की जगह पर एक व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था.

इस जांच के दौरान एनआईए अधिकारियों ने घटना वाली जगह को चारों तरफ से घेर लिया था और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. वहीं सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मौके पर चलवाया गया. जानकारी के अनुसार, सचिन वाजे को एनआईए ने पीपीआई किट पहनाकर चलवाया था. जैसा की सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी को यही किट पहने चलते देखा गया था वैसा ही सचिन वाजे को चलवाकर जांच की. संदेह है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि सचिन वाजे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अंबानी के आवास के बाहर मिली कार की असली नंबर प्लेट एक ब्लैक मर्सिडीज कार से बरामद की गई है. एनआईए की टीम ने इस कार को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि उस संदिग्ध कार से कई और नंबर प्लेट भी मिली.

वहीं हैरान करे वाली बात तो यह है कि वह काले रंग की कार क्राइम ब्रांच के ऑफिस के पास एक पार्किंग में पाई गई थी. जिसे एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस कार को एक अहम् सबूत माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार सचिन वाजे इस कार को चलाता था. ब्लैक मर्सिडीज कार की तालाश में ही स्कार्पियो की अहम् नंबर प्लेट टीम के हाथ लगी है.