पिछले कुछ महीनो से प्यार में सरहद पार करने वाले ऐसे कई किस्से चर्चा में रह चुके हैं। जिसकी शुरुआत तब हुई जब सीमा हैदर नाम की एक पाकिस्तानी महिला दुबई से नेपाल, फिर नेपाल के रस्ते होते हुए भारत आईं ताकि वह नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर सकें। इन दोनों का रिश्ता देश में एक बड़ी बहस की वजह बना। इस जोड़े के बाद इसी साल जुलाई महीने में अंजू नाम की एक भारतीय महिला फ़ेसबुक के ज़रिए बने अपने दोस्त नसरुल्लाह से शादी करने के लिए पाकिस्तान चली गईं थी। जो फिलहाल अपने वतन हिंदुस्तान वापस लौट चुकी है।
कुछ यूँ ही एक जोड़ा और सरहद पार इश्क़ को मंजूरी देने जा रहा है। पाकिस्तान की एक और महिला अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भारत पहुंची है। इस महिला का नाम जावेरिया खानम है। वह वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत अपने मंगेतर से शादी करने पहुंची हैं। सीमा हैदर ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था। मगर जावेरिया खानम ने सही तरीके से वीजा बनवाकर बाघा अटारी सीमा से भारत में प्रवेश किया। जावेरिया की शादी अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में समीर ख़ान से होने जा रही है, जो कोलकाता के रहने वाले है।
जावेरिया खानम का कहना है कि, उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के मुताबिक, भारतीय युवक के साथ शादी करने का फैसला लिया है। उनकी मुलाकात कोविड के समय हुई थी तब से इन दोनों के लिए बातचीत का सिलसिला जारी था, जो कि बाद में प्यार में बदल गया। लेकिन अलग-अलग मुल्क के होने के चलते एक दूसरे से मिल नहीं सके थे। जावेरिया खानम का कहना है कि वह अपने मोस्ट अपडेटेड लव यानी कि समीर खान से शादी करने के लिए भारत आ गई हैं और इसके लिए उनके परिवार ने उन्हें बधाई भी दी है।