इंदौर के सुपर स्पेशलिटी सेंटर में आज से एक और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की शुरूआत हुई। इस सेंटर में आज से डायलिसिस सेंटर प्रारंभ किया गया। पहले दिन आज एक मरीज की डायलिसिस की गई। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इस अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित मरीज से चर्चा भी की। डॉ. शर्मा ने इस अस्पताल में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लां ट का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर ऑक्सीजन व्यवस्था के लिये स्थापित किये गये प्लांट को चालू करवाकर देखा। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में स्थापित सभी ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं, इसकी सुनिश्चितता के लिये सभी अधिकारी निरन्तर निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यह भी देखें कि प्लांट पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहा है या नहीं, ऑक्सीजन गुणवत्तापूर्ण मिल रही है कि नहीं। डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इंदौर में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। साथ ही अस्पतालों में पर्याप्त बेड भी उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत हुई है। अस्पताल में 6 डायलिसिस मशीनें लगाई गई है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों का डायलिसिस निर्धारित दरों पर होगा। आयुष्मान कार्डधारकों का मुफ्त उपचार किया जायेगा।