इंदौर । कांग्रेसी विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आज से कोरोना से संक्रमित मरीजों के परिजनों को राहत देने के लिए आज से एक और बड़ा कदम उठाया गया इसके अंतर्गत सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और एम टी एच अस्पतालों के बाहर इंतजार करने वाले इन परिजनों को भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाएगा ।
विधायक शुक्ला ने बताया कि कोरोना से संक्रमित जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनके परिजन मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कई घंटे तक अस्पताल के बाहर खड़े रहते हैं। इस दौरान इन परिजनों का भूख और प्यास से बुरा हाल भी हो जाता है। इस समय शहर में कोरोना कर्फ्यू लागू है जिसके चलते हुए अस्पताल के आसपास की चाय नाश्ते की सारी दुकानें भी बंद रहती है ।
हमारे द्वारा कई बार प्रशासन से यह मांग की जा चुकी है कि अस्पतालों में ऐसी व्यवस्था कर दे जिससे मरीजों के परिजनों को आसानी से अपने परिवार के मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी मिल सके । उन्हे कई घंटे तक अस्पताल के बाहर खड़ा नहीं रहना पड़े।
विधायक शुक्ला ने बताया कि इस स्थिति में अस्पताल के बाहर खड़े मरीजों के परिजनों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है । ताकि गर्मी के इस मौसम में भूखे रहने के कारण उनके स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता गौरव वर्मा और मनीष मिश्रा के नेतृत्व में आज से भोजनशाला शुरू की जा रही है । इस भोजन शाला में भोजन निर्माण का काम किया जाएगा और फिर निर्मित भोजन को पैकेट के रूप में पैक किया जाएगा ।
इसके बाद में इस भोजन के पैकेट तैयार किए जाएंगे और फिर अस्पतालों के बाहर खड़े लोगों को भोजन के यह पैकेट वितरित किए जाएंगे । इस नई व्यवस्था को आज से सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल , एम टी एच हॉस्पिटल में शुरू किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जितनी ज्यादा लोगों के लिए भोजन की आवश्यकता होगी, उतने भोजन के पैकेट तैयार किए जाएंगे