MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में बीजेपी एक और विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी हुई है और जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता से जीत का आशीर्वाद लिया जा रहा है तो वहीं दूसरी और बीजेपी को एक बार एक ही बड़े झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं।
अब तक भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। इतना ही नहीं इनमें उन नेताओं का नाम भी शामिल है, जो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते रहे हैं। आज भी भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है उनके दिग्गज नेता रामकिशोर शुक्ला पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने के लिए निकल चुके हैं।
बता दें कि रामकिशोर शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तत्वाधान में गांधी भवन में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, रामकिशोर शुक्ला बीजेपी के दिग्गज नेता होने के साथ ही महुगांव क्षेत्र में काफी चर्चित नेताओं में से एक रहे हैं। उनका अपने क्षेत्र में दबदबा रहा है।
बीजेपी को महुगांव से हमेशा अच्छे वोट से जीत हासिल हुई है। आगामी चुनाव में बीजेपी को रामकिशोर शुक्ला के पार्टी छोड़ने से बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि वह पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे हैं और चुनाव से पहले अचानक उनका पार्टी छोड़ देना कांग्रेस के लिए खुशखबरी और बीजेपी के लिए दुखद खबर है