भोपाल। साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़ी घोसनाएं होने लग गई है। एक तरफ मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे हटने का नाम नहीं दे रहे हैं।
एक तरफ जहां शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना प्रारंभ की है तो उसके जवाब में कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना की शुरुआत की है। अब एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। बुधवार को शाजापुर जिले में पहुंचे कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
Also Read – मैदान में उतरते ही रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
कमलनाथ ने ओबीसी को 27% आरक्षण देने का वचन दिया है। साथ ही उन्होंने अपने पुराने वादों को भी दोहराया। शिवराज सरकार पर भी कमलनाथ ने जमकर हमला बोलै है। उन्होंने कहा, आपने दिया क्या। महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, भर्ती घोटाला दिया, माफिया राज दिया, बाल अपराध दिया, आदिवासियों को अत्याचार दिया और घर घर में शराब दी। साथ ही उन्होंने एलान किया है कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।