भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी पकड़ मजबूत करने में लगा हुआ है। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अबकी बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा सकती है, क्योंकि सभी राजनीतिक दल अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं और इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेकर सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
बता दें कि पिछले दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अपने चुनावी प्रचार का शंखनाद किया था और प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अच्छा दम दिखा सकती है।
Also Read – तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, गैंगवार से मचा हड़कंप
इन सबके बीच अब एक बार फिर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक और बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, 1 मई को मजदूर दिवस पर कमलनाथ भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि, यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो 1 मई को मजदूर दिवस पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा।
सिर्फ इतना ही नहीं कमलनाथ ने यह भी ऐलान किया है कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाए जाएंगे क्योंकि कलम और कैमरा किसी दबाव में नहीं रहेगा। कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए भी कांग्रेस सुरक्षा कानून लाएगी। बता दें कि गोविंदपुरा सीट लंबे समय से बीजेपी के वर्चस्व वाली सीट रही है और कांग्रेस यहां खाता खोलना चाहती है।