दादा इदाते को महात्मा फुले पुरस्कार देने की घोषणा

Akanksha
Published on:

पुणे। महात्मा फुले स्मारक ट्रस्ट, पुणे द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी दादा भिकू राम जी इदाते ‘ कर्मवीर दादा इदाते’ को महात्मा फुले पुरुस्कार देने की घोषणा की गई है। ट्रस्ट के सचिव श्री गणेश परदेशी ने इस आशय की घोषणा एक पत्रकार परिषद में की। उन्होंने कहाकि महात्मा फुले कद विचारों पर कार्य करने वाली शख्शियत को यह पुरस्कार दिया जाता है जिसमें 21 हज़ार रुपये की नकद राशि, महात्मा फुले की प्रतिमा, पगड़ी आदि भेंट किए जाते हैं।

ALSO READ: MP News: चार सदस्यों के बाद हुई पांचवें की मौत, विधायक ने दी थी दो लाख की मदद

उल्लेखनीय है कि दादा इदाते अरसे से अत्यंत कमजोर, पिछड़े, वंचित और शोषित विमुक्त और घुमंतू जनजाति वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में वे भारत सरकार में विमुक्त घुमन्तू जनजाति विकास और कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष हैं।