Animal Day 13 Box Office Collection: 13वें दिन भी नहीं रुका एनिमल का तहलका, कमा डाले इतने करोड़

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 13, 2023

Animal Day 13 Box Office Collection: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल इन दिनों हर जगह अपना तहलका मचा रही है। फिल्म अपने पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और आज इस फिल्म को पूरे 13 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी लोगों में इसका क्रेज बरकरार है। इस फिल्म की कमाई ने अब तक की अच्छी-अच्छी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं। रिलीज के 2 सप्ताह पूरे करने की कगार पर खड़ी एनिमल के 13वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिन्हें जानने के बाद हर कोई दंग रह जाएगा।


सेकंड वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली एनिमल मूवी में सोमवार को गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन फिर अगले ही दिन फिल्म ने अपनी ट्रैक पकड़ ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अब तक 9 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। आपको बता दें, दूसरे बुधवार के कलेक्शन के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो एनिमल फिल्म ने अब तक 13 दिन के भीतर सभी भाषाओं में 466 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही। यह रणबीर कपूर के लिए ऐसी फिल्म साबित हो रही है जिसने रातों-रात उनकी किस्मत बदल दी। इतना ही नहीं एनिमल के साथ ही रणबीर ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्मों की हैट्रिक लगाई है। जिस दिन रणबीर कपूर की एनिमल रिलीज हुई थी उसी दिन विक्की कौशल की सैम बहादुर भी रिलीज हुई थी। लेकिन एनिमल ने वक्त रहते ही अपनी रेस में से सैम बहादुर को बाहर निकाल दिया।