‘एनिमल’ ने 10 दिन में 700 करोड़ का आंकड़ा किया पार, ‘दंगल’, ‘ग़दर 2’ को छोड़ा पीछे, अब इस फिल्म की है बारी

Share on:

पहले दिन से ही रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने अपने 10 दिन के कलेक्शन पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े है। जहां हाल ही में टाइगर 3 के ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पीछे छोड़ दिया था। वहीं अब सनी देओल और अमीषा पटेल की 2023 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 को भी एनिमल ने काफी पीछे छोड़ दिया है।

‘एनिमल’ की कमाई इतनी तेजी से हो रही कि ये अब सीधा शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ और ‘पठान’ को टक्कर दे रही है। पहले हफ्ते की तरह दूसरे हफ्ते में भी ‘एनिमल’ खूब कमाई कर रही है। एनिमल ने दसवें दिन यानी रविवार को 37 करोड़ की कमाई की है, इसके साथ ही भारत में एनिमल का कलेक्शन 432.27 करोड़ हो गया है। वहीं फिल्म विश्वभर में 700 करोड़ के आकड़ें को पार कर चुकी है। जबकि फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ बताया गया है।

वहीं सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 ने 691.08 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों में की थी। जबकि बजट केवल 60 करोड़ बताया था। इसने ‘दंगल’, ‘संजू’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। आसार है कि जल्द ही रणबीर की फिल्म, यश की हिट मूवी ‘KGF 2’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है, जिसने हिंदी में 435 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।