Ananya Pandey ने साडी पहन कर दिखाया अपना एथिनिक लुक, दिख रही खूबसूरत

shrutimehta
Published on:

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन ट्रेंड (Fashion Trend) की वजह से भी सुर्ख़ियों में बनी रहती है। अनन्या पांडे हमेशा से क्यूट एंड ब्यूटीफुल दिखती है और अब तो उनका लुक और भी ज़्यादा ग्लैमरस (Glamours) लगता है। फिल्मों के साथ ही वो अवार्ड फंक्शन्स (Award Functions) में भी बड़े बोल्ड अंदाज़ में दिखती है। अनन्या पांडे अधिकतर शार्ट ड्रेस ही पहनती है और ट्रेडिशनल (Traditional) में कम नज़र आती है। अनन्या पांडे साडी और ट्रेडिशनल ड्रेस बहुत कम पहनती है लेकिन जब भी पहनती है हमेशा बेहद खूबसूरत लगती है। अब देखिए अनन्या पांडे के बेस्ट ट्रेडिशनल लुक –

अनन्या ने पहना शिमरी लेहंगा

अनन्या पांडे बहुत ही कम ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती है। एक ऐड शूट के लिए उन्होंने साडी पहनी थी जो की वायरल भी हुई थी। वहीं इस शिमरी लहंगे में वो काफी खूबसूरत लग रहीं है और इस शिमरी लहंगे के साथ उन्होंने मरून ब्लाउज मैच किया हुआ है। ब्लाउज की प्लजिंग नेकलाइन इसे बोल्ड बना रही है और अनन्या इस लुक में काफी प्रीटी लग रहीं है।

Take Shimmery Lehenga Looks Inspiration From Ananya Pandey

Also Read – इस खूबसूरत लड़की के प्यार में पड़ा सैफ अली खान का बेटा, तस्वीरें वायरल

अनन्या ने कराया ब्राइडल फोटोशूट

पहली बार अनन्या पांडे ने ब्राइडल फोटोशूट कराया था। जिसमे उन्होंने रेड कलर का लेहंगा पहना हुआ था। उनके इस रेड लहंगे में गोल्डन कलर की एंब्रायडरी थी और वहीं वी प्लजिंग नेकलाइन के साथ ब्लाउज पर फ्रंट में नॉट डली थी। जो उनके लुक को बोल्ड बना रही थी। इस लहंगे के साथ उन्होंने हैवी गोल्डन और कुंदन की ज्वैलरी पहनी हुई थी। अनन्या ने हाथों में हरी और लाल रंग की चूड़ियां पहनी थी इस लुक को अनन्या ने न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ कम मेकअप से हाई लाइट किया था।

अनन्या पांडे ने ब्राइडल लहंगे में कराया फोटोशूट, दुल्हन के लुक में लग रहीं  बेहद खूबसूरत - Fashion News In Hindi

हालांकि अनन्या के इस लुक को कोई भी क्रिएट कर सकता है। अनन्या ने ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक लगाई है और इसी के साथ ही रिम्ड आईलाइनर आई मेकअप किया हुआ है सिर पर मांगटीका के साथ बालों में मेसी बन बनाया है। अनन्या का ये एथिनिक लुक काफी खूबसूरत है। इस लुक में उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है जो इन्हें और आकर्षक बना रही है।

Also Read – Kiara Advani को बदलना पड़ा था इस एक्टर की वजह से अपना नाम, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश