आज आकाश में देखने को मिलेगा अद्भुत नजारा, सितारों और ग्रहों के साथ दिखेगी चंद्रमा की जोड़ी

Deepak Meena
Published on:
amazing astronomical view

MP News: आकाश में समय-समय पर कई खगोलीय घटनाएं होती रहती है, जिसे देखने के लिए लोग भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आते हैं। बता दें कि हाल ही में जानकारी आई है कि मंगलवार शाम यानी कि आज आकाश में एक बार फिर कुछ अजीबो-गरीब हरकत होती हुई दिखाई देने वाली है।

दरअसल, आज आकाश में हंसियाकार चंद्रमा चमकते शुक्र और लाल ग्रह मंगल के बीच दिखेगा और मिथुन तारामंडल के तारों के साथ मुलाकात करते दिखेगा।
देखा जाए तो आकाश में रोजाना कोई ना कोई इस तरह की खगोलीय घटनाएं होती रहती है। लेकिन कुछ ऐसी भी होती है, जो कि हजारों करोड़ों वर्ष में एक बार देखने को मिलती है।

वहीं इस अद्भुत नजारे को लेकर नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया है कि मंगलवार को सूरज ढलने के बाद यह अद्भुत नजारा आकाश में देखने को मिलेगा। वहीं इस अद्भुत नजारे को लेकर विद्याविज्ञान कार्यक्रम में बताया गया है कि मिलन करते इन खगोलीय पिंडों के बीच दूरी करोड़ों किमी होने के बाद भी धरती से ये इस तरह दिखाई देंगे मानो आपस में मिल रहे हो।

Also Read: IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ गरजेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इस विषय में सारिका ने बताया कि इस खगोलीय घटना में चंद्रमा लगभग 1000 तारों के समूह जिसे कि बिहाइव स्टार क्लस्टर कहते हैं। उन्होंने बताया है कि इस अद्भुत नजारे को दो दिनों तक देखा जा सकता है, हालांकि इस दौरान मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। इस अद्भुत नजारे को रात 10:00 बजे देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि जुड़वां तारे कहे जाने वाले तारों में से पोलुक्स 33 प्रकाश वर्ष दूर है और विकसित लाल विशालकाय तारा है, जो कि हमारे सूर्य से दोगुना विशाल है, जबकि कैस्टर 51 प्रकाशवर्ष दूर नीला तारा है, जो हमारे सूर्य से 2.7 गुना अधिक भारी है। आकाश में आए दिन कई गतिविधियां होती है, जिन्हें देखने के लिए टेलिस्कोप की जरूरत होती है।