IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ गरजेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

IMD Alert: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बीते कई दिनों से टेंपरेचर में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसी बीच सोमवार को दिल्ली का निरंतर 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया, जिससे लोगों को प्रचंड ग्रीष्म के प्रकोप के साथ ही लू की लपट भी झेलनी पड़ रही हैं। लेकिन अब दिल्लीवासियों के लिए एक बेहद ही आरामदायक खबर आ रही है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली के कई क्षेत्रों में आज सांध्यकाल से मामूली वर्षा देखने को मिल सकती है।

IMD Rainfall Alert Weather Update 22 January Delhi UP Punjab Rajasthan  Bihar Rains Kal se Barish Hogi Cold Alert Weather today in Hindi Aaj ka  mausam mausam ki jankari Temp today in

दरअसल देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में गर्मी अपनी पूरी चरम सीमा पर है। इसी दौरान हीटवेव भी अपना कहर बरसा रही है। दिनभर चिलचिलाती धूप और लू का सितम आम जनता को काफी ज्यादा परेशान कर रहा है। वहीं, देर रात्रि और तड़ाके की सुबह में भी कोई राहत नहीं मिल रही है। बढ़ता टेंपरेचर नियमित नवीन नवीन रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवालों के लिए गर्मी से राहत की खबर दी है। IMD के अनुसार, अब इस गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल सकती है। दिल्ली में आज से 27 मई तक बारिश के आसार बन रहे हैं।

Also Read – Majedar Chutkule: जीजा ने पूछा दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है? साली ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

गर्मी से मिली राहत?

IMD Alert rain and thunderstorm likely in north india delhi rains till 5th  april weather update । दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में गरज-गरज कर बरसेंगे  बादल, मौसम विभाग ने की है

IMD का पूर्वानुमान कहता है कि अगले दो दिन बाद छिटपुट वर्षा होने पर गर्मी से निजात मिलने का अंदेशा बना हुआ हैं। मंगलवार को टेंपरेचर 41 डिग्री रहने की संभावना है, लेकिन मंगलवार रात को कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद तीन दिन तक हल्की वर्षा हो सकती है। ऐसे में टेंपरेचर में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

क्या आज दिल्ली में बारिश होगी : Latest news and update on क्या आज दिल्ली  में बारिश होगी

आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार शाम या बुधवार से मौसम फिर से बदल सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में आज आंशिक रूप से काले घने मेघ छाए रहेंगे, जबकि शाम को कई जगहों पर शाम को हल्की बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। सर्वाधिक टेंपरेचर 43 और न्यूनतम टेंपरेचर 28 डिग्री रहने की संभावना भी बनी हुई है।

दिल्ली समेत उत्तर भारत में होगी बारिश

मौसम विभाग ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश, बिहार, बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बुधवार, जबकि उत्तराखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को ओलावृष्टि की संभावना है।

Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों को गर्मी से राहत, इन इलाकों में होगी  बारिश - Weather Update 22 May Delhi relief heatwave IMD Prediction rainfall  temperature north India | Moneycontrol Hindi

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ मेघ बरसेंगे। जहां पर जोरदार बिजली चमकने और तेज हवा या तूफान के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी गरज चमक और तेज हवा के साथ बरसात हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की भी आशंका बनी हुई है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने की भी आशंका बताई गई है।