रणबीर की फिल्म एनिमल का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, खूंखार अवतार में आए नजर, फैंस ने की जमकर तारीफ

Simran Vaidya
Published on:

Animal Teaser Out: बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक और जबरदस्त अभिनय के धनी अभिनेता रणबीर कपूर ने आज अपने बर्थडे के स्पेशल ओकेजन पर अपनी नेक्स्ट मोस्ट अवेटेड एक्शन मूवी ‘एनिमल’ का टीजर आज अपने बर्थडे पर उनके लाखों चाहने वाले फैंस के साथ शेयर कर दिया हैं। जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। साथ ही आपको बता दें की रणबीर आज अपना 41वां जन्म दिवस सेलिब्रेट कर रहें हैं। इसी के साथ सब इस बात से पहले से अवगत हैं कि टीजर से पूर्व मेकर्स ने इस फिल्म से सबंधी सभी कलाकारों का फर्स्ट पोस्टर कबसे ही रिलीज कर दिया था। पोस्टर को देखने का बाद फैंस को फिल्म के टीजर का बड़ी ही बेताबी से इंतजार था। फिलहाल इन दिनों इनके फैंस इनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का बड़ी बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं, जो इस वर्ष की बिग बजट फिल्मो में से एक है। वहीं आपने अभी तक रणबीर को एक रोंमाटिक अभिनेता के तौर पर फिल्मों में शानदार एक्टिंग करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार रणवीर फिल्म एनिमल में फूल टशन में हैं और अपने जबरदस्त एक्शन का डोज दिखाने वाले हैं।

रणबीर के बर्थडे के स्पेशल ओकेजन पर रिलीज हुआ टीजर

दरअसल एनिमल मूवी के सभी फैंस की प्रतीक्षा आज समाप्त हो गई। आज के दिन मेकर्स ने रणबीर के जन्मदिन पर एनिमल का टीजर आउट करके रणबीर समेत उनके लाखों चाहने वालों को सरप्राइज दे दिया है। अब फैंस का इस धांसू टीजर को देखने के बाद फिल्म की रिलीज का इंतजार कर पाना थोड़ा कठिन जरूर हो गया है, तो चलिए एक नजर डालते हैं इस जबरदस्त टीजर पर

एनिमल का टीजर आउट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sandeep Reddy Vanga (@sandeepreddy.vanga)

रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल के टीजर की बात करें तो इसका आगाज साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और अभिनेता रणबीर कपूर से होता है। दोनों वाक करते हुए बातें कर रहे है। तभी अचानक एक्ट्रेस उनके पिता के विषय में बात करती है और अभिनेता रणबीर कपूर बेहद ज्यादा क्रोध में आ जाते है। वहीं इस बिग बजट फिल्म में आपको अनिल कपूर पिता का दमदार किरदार अदा रहे है। इस किरदार में वे बेहद ज्यादा स्ट्रिक्ट दिखाए गए है, जो अपने सन के साथ हाथपाई करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने एक एनिमल को पैदा किया है। टीजर में आपको रणबीर का धांसू एक्शन अवतारा भी देखने को मिलेगा। जिसमें वो अपने एक्शन का अच्छा ख़ासा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही साथ उनकी एक्टिंग इस फिल्म में तारीफ करने योग्य हैं।

बॉबी देओल ने लूटी महफिल

चलिए अब बात करते हैं। एनिमल में एक्टर बॉबी देओल की जिन्होंने इस फिल्म में जबरदस्त एंट्री मारी हैं। इस बात का अंदेशा आप टीजर देखकर ही लगा सकते है। एनिमल के 2 मिनट 26 सेकंड के इस सॉलिड टीजर में अंत में बॉबी देओल की एक सुर्खी देखने को मिलीहैं। 8 सेकंड के भीतर बॉबी देओल अपनी एक अलग पहचान छोड़ते हुए इस फिल्म से एक बार फिर से सॉलिड वापसी कर सकते हैं।