शनिवार को ‘प्रथम पूजा’ के साथ जम्मू-कश्मीर में इस साल की अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई। बाबा अमरनाथ की ‘प्रथम पूजा’ में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में राजभवन से वर्चुअली शामिल हुए। अमरनाथ में आयोजित ‘प्रथम पूजा’ में वर्चुअल रूप से शामिल होने के बाद जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने पवित्र यात्रा के प्रति अपना समर्पण और समर्थन व्यक्त किया। भक्त 29 जून से अमरनाथ जाकर बाबा बर्फानी की पूजा कर सकेंगे।
LG मनोज सिन्हा ने क्या कहा?
एलजी मनोज सिन्हा ने एएनआई को बताया, “29 जून से देशभर के श्रद्धालु ‘बाबा अमरनाथ’ के दर्शन कर सकेंगे…आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी ज़रूरी सुविधाएँ जुटाई गई हैं।
VIDEO | ‘Pratham Puja’ at #Amarnath Cave temple was held earlier today. Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha (@manojsinha_) participated in the puja virtually.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/PF2ZSlVAhf
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2024
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।” तीर्थयात्रा की आधिकारिक शुरुआत से पहले, सुरक्षा बलों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मार्ग और तीर्थ स्थल पर व्यवस्थाएं कड़ी कर दी हैं।
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने क्या कहा?
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस श्रद्धालुओं के लिए सुचारू, सुरक्षित और सफल तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए अमरनाथ यात्रा के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अमरनाथ यात्रा के दौरान निर्धारित समय-सीमा के कार्यान्वयन की भी समीक्षा कर रही है।
‘अमरनाथ यात्रा आधिकारिक तौर पर 29 जून से होगी शुरू’
श्री अमरनाथ यात्रा हिंदू श्रद्धालुओं के बीच बहुत महत्व रखती है, जो बाबा बर्फानी की पूजा करने के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा में शामिल होते हैं। इस साल, तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगी। अमरनाथ यात्रा में जम्मू और कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर तक एक चुनौतीपूर्ण यात्रा शामिल है। हर साल लाखों भक्त भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं।