आलीराजपुर : जिंदगी की जंग हार गया 5 साल का मासूम, बोरवेल से निकाला बाहर, नहीं बची जान

Share on:

Alirajpur : मध्यप्रदेश के आलीराजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, मंगलवार को एक 5 साल का बच्चा 20 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। इसकी सूचना पुलिस और अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद फौरन बच्चे को बचाने के लिए मौके पर टीम पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।

लेकिन अब खबर आ रही है कि 5:30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बचा सके। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह पूरा मामला अलीराजपुर जिले के खंडाला गांव का है। मासूम को बाहर निकालने के लिए तमाम प्रयास किए गए।

बोरवेल के समानांतर एक 20 फीट का गड्ढा खोदा गया। गड्ढा खोदने में आई तमाम परेशानियों की वजह से समय ज्यादा लगा। लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम बच्चे तक पहुंच गई। बच्चे को निकाला गया तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था। बच्चे को निकालने के बाद फौरन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया।

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अफसर ने बताया कि बच्चे को बोरवेल में किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए। छोटे पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया गया। इतना ही नहीं बच्चे से पिता की बातचीत भी अफसर ने करवाई। लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने कहा कि विजय को बचाने के लिए बोरवेल के पास गढ्डा खोदा गया। हमारी कोशिश थी कि बच्चा सुरक्षित निकले, लेकिन डाक्टरों ने बताया कि अस्पताल तक लाने के ढाई घंटे पहले बचचे की मौत हो गई थी। बच्चे के पिता दिनेश ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ साडू भाई के यहां आया था। उनके घर के पास यह बोरवेल है। मुझे जब उसके गिरने का पता चला तो मैं बोरवेल के पास आया। तब विजय रो रहा था और काफी घबरा रहा था। तमाम कोशिशों के बावजूद वह बच नहीं पाया।