कोरोना के बाद इमोशनल हुई आलिया भट्ट, पोस्ट शेयर कर कहा- जो कभी सोचा नहीं…

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 6, 2021

बोलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों कोरोना का काफी ज्यादा खतरा फैला हुआ है। आए दिन कोई ना कोई एक्टर और एक्ट्रेस इसकी चपेट में आ रहे हैं। दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की नई लहार शुरू हो चुकी है ऐसे में संक्रमण का फैलना आम बात नहीं है। बॉलीवुड के कई स्टार्स भी आते जा रहे हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। वहीं अब आल‍िया सोशल मीड‍िया पर अपनी इस क्वारनटीन पीर‍ियड के बारे में अपडेट भी शेयर कर रही हैं।

उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि जिनके बारे में कभी सोचा नहीं था उन हालातों से गुजरना पड़ रहा है, ये आपको वैसी जगह ले जाएगा जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी। इस पोस्ट से ये बात साफ़ पता चल रही है कि रोना पॉज‍िट‍िव होना और इसके दर्द से गुजरना आसान नहीं है। क्योंकि क्वारनटीन में कई दिनों तक दोस्तों, पर‍िवार से अलग रहना और भी पीड़ादायक होता है।

कोरोना के बाद इमोशनल हुई आलिया भट्ट, पोस्ट शेयर कर कहा- जो कभी सोचा नहीं...

 

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले आल‍िया ने आराम करते हुए अपनी सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वे अपने टेडी के साथ नजर आईं थी। इसके अलावा बात करें कोरोना की तो पिछले दिनों एक के बाद एक लगातार कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी इसके शिकार होते जा रहे हैं। संजय लीला भंसाली,रणबीर कपूर, फातिमा सना शेख, बप्पी लहरी,मिलिंद सोमन समेत कई स्टार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के लिए तैयार हैं।