बीते कुछ सालों से अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही है। ऐसे में समीक्षक कह रहे हैं कि साल में चार-पांच फिल्में करके वह ओवर एक्सपोज हो चुके हैं। अब सवाल यह हैं की क्या उनकी फिल्में थिएटर की वजह सीधे OTT पर रिलीज होंगी। हाल में ऐसा हुआ भी है। लेकिन कहा ऐसा जा रहा हैं कि अब अक्षय नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं।और अब उनकी अगली फिल्म थियेटरों में ही नहीं बल्कि OTT पर भी देखने को मिलेंगी।
आपको बता दें अक्षय कुमार की अगली फिल्म रहेगी ओ माय गॉड 2 जिसमें वह भगवान शंकर के किरदार में नजर आएंगे और यह कहानी मध्य प्रदेश के उज्जैन में दर्शाई जाएंगी। हालांकि यह फिल्म भगवान शंकर के ऊपर रहेगी तो यह कंट्रोवर्सी का मुद्दा भी बन सकता है। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि इस संवेदनशील मुद्दे पर किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेकर्स को ओ माय गॉड 2 की कंटेंट पर पूरा भरोसा है और यही वजह है कि अक्षय ने अपने प्रोड्यूसर हो वायकॉम 18 और जिओ स्टूडियो के साथ मिलकर फिल्म को हर हाल में थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया है।
खबर यह भी हैं की यह फिल्म सिर्फ थिएटर ही नहीं बल्कि OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ होगी। आपको बता दें, फिल्म की एडिटिंग अंतिम दौर में हैं। पिछले साल दिसंबर में अक्षय ने साऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कहा था कि उनकी अगली फिल्म सेक्स एजुकेशन के महत्व को समझाए और सेक्स एजुकेशन के मुद्दो पर बात करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत सारी जगहों पर यौन शिक्षा पाठ्यक्रम में नहीं हैं।