परदे पर बनी बहन को बहन नहीं मानते Akshay Kumar, किए कई खुलासे

shrutimehta
Published on:

आनंद एल राय (Aanand L Rai) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi re) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की और उनकी दूसरी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। कल यानी की बुधवार को मुंबई में इस फिल्म का गाना ‘तेरे साथ हूं मैं’ रिलीज हुआ इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम ने मीडिया से बातचीत की। फिल्म के सभी गानों को इरशाद कामिल (Irshad Kamil) ने ही लिखा है, लेकिन संगीत हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का है। अक्षय कुमार ने कहा की – ‘रक्षाबंधन में उनके काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा था, हमने तो फिल्म में बहुत ही अच्छा काम किया है। फिल्म चलती है या नहीं ये तो भगवान के ऊपर है।’ अक्षय कुमार की हल ही में रिलीज हुई 2 फ़िल्में ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) और ‘सम्राट पृथ्वीराज'(Prithviraj) फ्लॉप हो गई है। उनकी और आनंद एल राय द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

Also Read – Akshay Kumar को बेचना पड़ गए गोलगप्पे, वीडियो वायरल

नहीं दिया किसी को भाई बनाने का मौका

फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार चार बहनों के भाई बने है। अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी इंडस्ट्री में किसी को बहन बनाया है। अक्षय कुमार हंसते हुए बोले कि – ‘मैंने कभी किसी को भाई बनाने का मौका ही नहीं दिया।’ अपनी बहन के साथ का बचपन में बिताया हुआ किस्सा याद करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि -‘मेरी छोटी बहन बहुत मस्तीखोर थी, वो मस्ती करती थी तो मुझे डांट पड़ती थी और जब मैं शरारत करता था, तो भी मुझे ही डांट पड़ती थी।’ जब मेरी छोटी बहन शरारत करती थी तो और मैं शिकायत करता था तो घर वाले मुझे बोलते थे कि वह छोटी है। जब मामा शरारत करते थे तो भी मुझे ही डांट पड़ती थी। तब घर वाले कहते थे कि वह बड़े है। मुझे आज तक ये छोटे बड़े का हिसाब समझ में नहीं आया। वैसे मुझे लगता है कि हर घर की यही कहानी है। इन्हीं चीज़ो में तो जिंदगी का असली मजा है। वैसे लडको को डांट पड़नी भी चाहिए क्योंकि सारा कांड वही तो करते है।’

‘बहन’ कल मेरी हीरोइन भी बन सकती है

इस फिल्म में अक्षय कुमार की चार बहनें हैं। अक्षय कुमार से पूछा गया कि जो अभिनेत्रियां इस फिल्म में आपकी बहन बनी है वहीं किसी और फिल्म में आपकी पत्नी बने तो क्या आप काम करेंगे ? इसके जवाब में अक्षय कहते है कि – ‘ये फिल्म है, फिल्मों में ऐसा नहीं होता अगर कोई फिल्म में आपकी बीवी बन जाए तो असल ज़िन्दगी में थोड़ी आपकी बीवी रहेगी। फिल्मों में हम सिर्फ किरदार निभाते है, उस किरदार और उस रिश्ते को लेकर हम कभी इमोशनल नही होते है। अगर आगे चलकर इन अभिनेत्रियों के साथ मुझे फिल्म मिलेगी तो मैं ज़रूर काम करूंगा।’

Also Read – Jug Jug Jeeyo को प्रमोट करके Akshay Kumar ने कर दी बड़ी गलती, हुए ट्रोल