Akshay Kumar हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकरी नहीं बन पाएंगे फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा

Pinal Patidar
Published:
Akshay Kumar हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकरी नहीं बन पाएंगे फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा

मुंबई: बॉलीवुड दिग्गज एक्टर खिलाड़ी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार के फैंस के लिए बेहद पूरी खबर सामने आई हैं। दरअसल एक्टर कुमार ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अपने फैंस को अक्षय कुमार ने बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह खबर सुनकर एक्टर अक्षय कुमार के फैंस दुखी है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उन्होंने यह बात खुद ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताई है।

Must Read- Viral Video: किंग कोबरा का ये वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि  “इंडियन पवेलियन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपने सिनेमा को आगे बढ़ाने को लेकर मै काफी उत्सुक था, लेकिन अब मैं यह नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं और अब मैं आराम करूंगा, बहुत सारी शुभकामनाएं तुम्हें और तुम्हारी टीम को अनुराग ठाकुर, मैं खुद बहुत याद करुगा अपना वह होना।”

 

बिल्कुल आपको बता दें कि इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में बहुत खास होने वाला है और यह भारत के नाम रहेगा, क्योंकि इस फेस्टिवल में पहली बार भारत को “कंट्री ऑफ ऑनर” का सम्मान दिया जा रहा है। इस फेस्टिवल में भारतीय कला संस्कृति की भी झलक दिखेगी और इस कान्स फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार किसी देश को “कंट्री ऑफ ऑनर” का सम्मान मिलने वाला है। लेकिन अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद हर कोई कॉमेंट में उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहा है। अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।