18लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यावाद प्रस्ताव चल रहा है। इसको पेश सांसद अनुराग ठाकुर ने किया बीते दिन राहुल गांधी ने चर्चा की। हालांकि इस बीच जमकर बवाल हुआ। आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाषण दिया । इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अयोध्या में बीजेपी की हार पर चुटकी ली, और कहा कि होई वही जो राम रचि राखा।
इस बीच बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग राम के लाने का दावा करते थे। वे लोग आज लाचार है। ईवीएम को लेकर भी हमला बोला, कहा, मुझे इसपर कभी भरोषा नही रहा। चुनाव अयोग भी सरकार पर मेहरवान रहा। पीएम मोदी ने कई गांवों को गोद लिया था। उनकी हालत अब बदहाल है। किसानों की हालत खराब है। यूपी के विकास को लेकर भी हमला बोले। उन्होंने कहा कि यूपी में बुनकरों का बदहाल है।