दिल्ली-NCR में बढ़ी Air Purifier की डिमांड, 70% तक बढ़ा इलेक्ट्रॉनिक मार्किट

Mohit
Published on:

दिल्ली-एनसीआर में हर दिन प्रदूषण (air pollution) का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा भी प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी हालात नहीं सुधर रहे है. हवा ख़राब होने की वजह से लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं. वहीं, इसी बीच बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर एयर प्यूरीफायर की डिमांड ज्यादा हो गई है.

यह भी पढ़े – Corona Update: कोरोना के कहर में फिर हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 11 हजार नए केस

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में से सिर्फ दिल्ली से ही करीब 70% डिमांड आ रही है. वहीं, कंपनियों का कहना है कि देश के कई हिस्सों से भी प्यूरीफायर की मांग बढ़ रही है. देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कंपनियों का मानना है कि आने वाले समय में प्यूरीफायर की मांग और बढ़ेगी.

यह भी पढ़े – Zika Virus in UP: उत्तर प्रदेश में बढ़ा ज़ीका वायरस का कहर, अब तक 140 मामले हुए दर्ज

देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में 11 हजार 919 नए मामले दर्ज किया है. वहीं, करीब 470 मरीजों की मौत हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल, देश में 1 लाख 28 हजार 762 मरीजों का इलाज जारी है.